रामगढ़. एकला बियू स्टार क्लब गरडा पहाड़ी के तत्वावधान में गरडा पहाड़ी के खेल मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता का लगातार दूसरे वर्ष आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में पाकुड़ के पहलवान श्याम सोरेन ने काठीकुंड दुमका के पहलवान दिनेश टुडू को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया. महिला वर्ग के निर्णायक दंगल में दुमका की कोमल मरांडी ने दुमका के ही महिला पहलवान ललिता टुडू को पराजित किया. पुरुष वर्ग के विजेता पहलवान श्याम सोरेन को प्रथम पुरस्कार के रूप में दस हजार रुपये जेएमएम के केंद्रीय समिति सदस्य छोटेलाल मंडल द्वारा प्रदान किया गया. उप विजेता दिनेश टुडू को पांच हजार रुपये की नकद पारितोषिक आयोजन समिति के सचिव शिव जतन मरांडी ने दिया. आयोजन समिति के अध्यक्ष पलटन टुडू द्वारा महिला वर्ग की विजेता पहलवान कोमल मरांडी 5000 रुपये की नकद पारितोषिक से सम्मानित किया गया. उपविजेता ललिता टुडू को तीन हजार रुपये की सम्मान राशि समिति के कोषाध्यक्ष देवनारायण टुडू द्वारा दी गयी. प्रतियोगिता में जज की भूमिका अंडर 14 महिला वर्ग के झारखंड राज्य के प्रशिक्षक मोहम्मद आफरीद खान ने निभायी. दंगल के आयोजन में प्रेमचंद मंडल,नीरज मंडल,महादेव मंडल,मुंशी टुडू,शिबू टुडू,दशरथ मडैया,सुशांति सोरेन,लीलमनी कुमारी हेंब्रम आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है