29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहो-दुहो के नाग मंदिर में मेले के साथ 15 दिवसीय वार्षिक नाग पूजन संपन्न

सुबह तो नाग मंदिर में श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा.

रामगढ़. प्रखंड की बड़ी रण बहियार पंचायत के सुहो-दुहो ग्राम स्थित नाग मंदिर में विशेष पूजन का 15 दिवसीय अनुष्ठान शनिवार को संपन्न हुआ. दुमका जिले के रामगढ़, जरमुंडी, जामा, सरैयाहाट आदि प्रखंडों में नाग पूजन की परंपरा रही है. औड़तारा, बिशनपुर, बेलदाहा, सुहो-दुहो, सूखजोरा आदि में नाग मंदिर अवस्थित हैं. इसके अलावा विभिन्न गांव में भी नाग स्थान स्थापित है, जिनमें वार्षिक पूजा होती है. सुबह तो नाग मंदिर में श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा. मान्यता है सर्प विष के शिकार लोगों को यदि इन मंदिर नाग मंदिरों एवं नाग स्थानों पर ले जाया जाए तो यहां के पुजारी द्वारा पिलाए गए नीर से पीड़ित व्यक्तियों की प्राण रक्षा हो जाती है. सुहो- दुहो नाग मंदिर में श्रद्धालुओं ने परंपरानुसार बांस की डलिया में धान का लावा, बताशा, बेलपत्र, फूल, जनेऊ तथा दूध नाग देवता को समर्पित किया. बड़ी संख्या में बकरा एवं कबूतरों की बलि भी चढ़ाई गयी. शनिवार की शाम में हुई मूसलाधार बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे. लेकिन मेले में आम लोगों की उपस्थिति कम रही. बारिश के कारण मेला पूरी तरह से प्रभावित हुआ. प्रखंड की सिलठा ए पंचायत के औडतारा स्थित नाग बासुकी मंदिर में वार्षिक पूजन रविवार को समाप्त होगा और तारा मंदिर में रामगढ़ का सबसे बड़ा नाग पूजन मेला आयोजित होता है. यहां सैकड़ो बकरों एवं हजारों कबूतरों की बलि दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें