12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो के धक्के से घायल युवक की अस्पताल में हुई मौत

सड़क दुर्घटना के बाद मिलने वाली राशि तथा नियमानुसार दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया

रामगढ़. थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव में शुक्रवार की देर शाम ऑटो के धक्के से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र की अमड़ा पहाड़ी पंचायत के जियापानी ग्राम निवासी मदन मंडल के चालीस वर्षीय पुत्र विवेक मंडल के रूप में हुई है. विवेक मंडल पिछले कुछ वर्षों से रामगढ़-दुमका मुख्य मार्ग पर अवस्थित कुसुमडीह में घर बनाकर रह रहे थे. दुर्घटना की खबर सुनकर घटनास्थल पर जुटे लोगों की सहायता से घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था. जहां घायल की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया था. बाहर ले जाने से पहले ही घायल की अस्पताल में ही मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि देर शाम को वह घर के सामने खड़ा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना का कारण बना ऑटो महुबना के ही किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है. विवेक मंडल की मौत की खबर सुनकर आक्रोशित ग्रामीणों एवं उसके परिजनों ने मुहावजे की मांग को लेकर शनिवार को दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग को कुसुमडीह के पास जाम कर दिया. मुख्य मार्ग होने के कारण थोड़ी ही देर में जाम स्थल के दोनों और छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पाकर थाना प्रभारी शशिकांत साहू पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करने का प्रयास किया. लेकिन मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. सीओ सह बीडीओ के निर्देश पर महुबना के पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद मंडल तथा राजस्व कर्मचारी परमेश कुमार बैद्य ने जाम स्थल पर पहुंच कर मृतक की पत्नी को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने तत्काल सहायता के रूप में मृतक की पत्नी को दस हजार रुपये देने के साथ-साथ विधवा सम्मान पेंशन तथा अंबेडकर आवास योजना के तहत आवास निर्माण की स्वीकृति देने का आश्वासन भी दिया. इसके अलावा थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने सड़क दुर्घटना के बाद मिलने वाली राशि तथा नियमानुसार दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद दोपहर के लगभग बारह बजे ग्रामीण जाम समाप्त करने पर सहमत हुए. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को रामगढ़ थाने की पुलिस ने फिलहाल जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दुमका नगर थाने की पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के लिए गए बयान की लिखित कॉपी मिलने के बाद रामगढ़ थाने में प्राथमिक दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें