रामगढ़. प्रखंड की सदर पंचायत धोबा के जोगिया गांव में शुक्रवार को दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ. टूर्नामेंट का आयोजन झारखंड यंग क्लब, जोगिया के तत्वावधान में किया गया. टूर्नामेंट का उदघाटन झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी ललन कुमार और मरकुश हांसदा ने किया. उद्घाटन मैच बलियाम फुटबॉल क्लब, लखनपुर की टीम और एफसी अंगुठिया, अमड़ापहाड़ी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें एफसी अंगुठिया अमड़ापहाड़ी टीम ने दो गोल से मैच जीता और अगले चक्र में प्रवेश किया. जबकि बालियाम लखनपुर की टीम पहले ही दौर में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. प्रतियोगिता की आयोजक संस्था झारखंड यंग क्लब, जोगिया के सचिव प्रेम मुर्मू तथा उपसचिव सुकलाल मुर्मू ने बताया कि जोगिया में पिछले 11 वर्षों से लगातार फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के वर्तमान संस्करण में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है. प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 30001 रुपये, उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20001 रुपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में 8001 रुपये और चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 8001 रुपये नगद दिये जायेंगे. प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है