मसानजोर डैम का जलस्तर 373 फीट पर पहुंचा
मसानजोर डैम में खतरे का निशान 398 फीट पर है
रानीश्वर. भारी बारिश होने से मसानजोर डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रही है. शनिवार की शाम डैम का जलस्तर 373 फीट पर पहुंचा है. जबकि शुक्रवार की सुबह डैम का जलस्तर 368.60 फीट पर था. वहीं, शनिवार की सुबह मसानजोर में रेनफाल 84.6 मिमी रिकॉर्ड किया गया है तथा शाम 5:00 बजे 64.6 मिमी रिकॉर्ड किया गया है. जानकारी के अनुसार दुमका व आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने से डैम का जलस्तर लगातार बढ़ेगा. फिलहाल डैम से मयूराक्षी बायांतट मुख्य नहर का पानी भी बंद कर दिया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल के लिए भी नदी में गेट नहीं खोला गया है. मसानजोर डैम में खतरे का निशान 398 फीट पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है