बड़ातरणी गांव में मिले ब्रेन मलेरिया के दो मरीज
शुक्रवार को मेडिकल टीम बड़ा तरणी गांव पहुंची और आसपास के लोगों की खून जांच की तो और एक का ब्रेन मलेरिया का मरीज पाया
रानीश्वर. प्रखंड की बृंदावनी पंचायत के बड़ा तरणी गांव में ब्रेन मलेरिया का दो मरीज मिले हैं. सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों का बेहतर इलाज के लिए सिउड़ी रेफर कर दिया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल ने बताया कि बड़ा तरणी गांव से एक मरीज सीएचसी आया था. उसका खून जांच करने पर ब्रेन मलेरिया पाया गया. शुक्रवार को मेडिकल टीम बड़ा तरणी गांव पहुंची और आसपास के लोगों की खून जांच की तो और एक का ब्रेन मलेरिया का मरीज पाया गया. एंबुलेंस से दोनों को सिउड़ी रेफर कर दिया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंडल ने बताया कि रविवार को सीएचसी से मेडिकल टीम बड़ा तरणी गांव भेजा जायेगा. वहां कैंप लगाकर सभी की स्वास्थ्य जांच व खून जांच की जायेगी. शनिवार को भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल के नेतृत्व में मेडिकल टीम बड़ा तरणी गांव पहुंची थी. टीम में डा आजाद शेखर पंडित, एमपीडब्ल्यू व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है