Loading election data...

गार्डवाल क्षतिग्रस्त होने से झुमरी जोरिया में बना चेकडैम बेकार

रानीश्वर व सूखजोड़ा के बीच झुमरी जोरिया में बनाये गये चेकडैम का गार्डवाल निर्माण की मांग किसानों ने की

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 7:57 PM

रानीश्वर. रानीश्वर व सूखजोड़ा के बीच झुमरी जोरिया में बनाये गये चेकडैम का गार्डवाल निर्माण की मांग किसानों ने की है. करीब दो दशक पहले झुमरी जोरिया में रानीश्वर व सूखजोड़ा के बीच चेकडैम निर्माण कराया गया था. उसके बाद कई बार विभिन्न योजनाओं से गार्डवाल बनाया भी गया था, पर वर्षात के समय पानी की तेज बहाव से गार्डवाल टूट जाने से चेकडैम बेकार बन गया है. चेकडैम के दोनों ओर मजबूत गार्डवाल निर्माण कराये जाने से चेकडैम के दोनों ओर रानीश्वर, पड़िहारपुर, सूखजोड़ा, झोड़ामाठ आदि मौजा के किसानों का करीब चार-पांच सौ बीघा जमीन पर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकता है. पहले से बनाये गये गार्डवाल पानी के तेज बहाव से टूट जाने से चेकडैम के आसपास खेती योग्य जमीन जोरिया में समा गया है. किसानों का कहना है कि मजबूत गार्डवाल निर्माण कराये जाने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा. वहीं खेत भी बरबाद नहीं होगा. सूखजोड़ा गांव के किसान दीपक मंडल ने बताया कि इस चेकडैम में पानी को रोकने के लिए पर्याप्त जगह है, पर चेकडैम के आसपास मजबूत गार्डवाल निर्माण कराना होगा. चेकडैम के पानी से सालों भर खेती हो सकती है. साथ ही जमीन बरबाद होने से भी बच पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version