23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीश्वर में पेड़ में फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल

इलाका झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के बेलडंगाल जंगल की

रानीश्वर. थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल का पेड़ से लटकता शव बरामद किया गया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है. जान देने वाली लड़की नाबालिग थी और नवम वर्ग की छात्रा थी. परिजनों ने लड़की को आश्वस्त भी किया था कि वह मैट्रिक पास कर ले, फिर उसकी शादी वे उसी लड़के से करा देंगे. जिस जगह दोनों फंदे में झूलते मिले, वह इलाका झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के बेलडंगाल जंगल की है. सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने देखा कि जंगल में एक पेड़ से एक युवक व किशोरी का शव लटका हुआ है. युवक के शर्ट से लड़की और लड़की के दुपट्टे से युवक का शव झूल रहा था. घटना की जानकारी आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गयी. पुलिस तक भी सूचना पहुंची. मृतका की पहचान घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित एक गांव की कक्षा नौ की नाबालिग छात्रा के तौर पर की गयी, जबकि युवक की पहचान रानीश्वर थाना क्षेत्र के ही साकाकांदर गांव के 18 वर्षीय दूत कुमार राय के तौर पर हुई. मृतक के फुफेरे भाई से मृतका की बड़ी बहन की शादी हुई थी. घटना की जानकारी पाकर मृतका के जीजा व अन्य परिजन पहुंचे. रानीश्वर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों और परिजनों के सामने दोनों के शव को पेड़ से उतरवाया. मृतका के जीजा ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के सैंथिया का रहनेवाले हैं. उसकी शादी पिछले वर्ष ही हुई थी. उसी समय से ही उसके फुफेरे भाई मृतक दूत कुमार राय से उसकी साली की जान पहचान हुई थी. वह अक्सर उसके ससुराल आता जाता था. उसका घर मेरे ससुराल के कुछ ही किलोमीटर दूर पर है. दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. दोनों जल्द एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. उसने बताया कि ससुराल वालों को इस रिश्ते से एतराज भी नहीं था पर वे चाहते थे कि लड़की मैट्रिक पास कर जाए पर दोनों जिद पर अड़े थे. रात में ससुराल से साली गायब थी, तब उसे ससुराल से फोन भी आया था. उसने दूत से पूछा भी था कि उसकी साली उसके साथ है क्या, पर उसने कहा कि वह मेला घूम रहा है और वह उसके साथ नहीं है. सुबह पता चला कि दोनों का शव पेड़ से लटका मिला है. मामले में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि एक लड़का और एक लड़की का शव पेड़ से लटकता बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामला आत्महत्या का है या फिर कुछ और इसकी जांच की जा रही है. वैसे अभी तक दोनों पक्ष में किसी के द्वारा पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया है. अगर आवेदन आता है तो उस अनुसार मामले की जांच होगी और आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें