दुमका नगर. जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन महिला समेत सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले हादसे में दुमका-सिउड़ी मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के इंदरबनी गांव के ट्रक की चपेट में आने महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में करमा गांव की बेरोनिका पावरिया, मसानजोर थाना क्षेत्र के बागनल गांव के राज किशोर हेंब्रम और चिताडीह गांव के शिव कुमार शामिल है. बेरोनिका अपने रिश्तेदार के घर से लौट रही थी. वहीं, दोनों युवक साइकिल लेकर दासोरायडीह हटिया से घर लौट रहा था. इंदरबनी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आने से तीनों जख्मी हो गये. इसके बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. दूसरे हादसे में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव में बच्चे की शरारत के कारण टोटो पलट गया. हादसे में सबिता देवी जख्मी हो गयी. परिजनों ने बताया कि तीन साल का बच्चा चाबी लेकर टोटो में खेल रहा था. महिला की नजर पड़ी तो वह उसे उतारने के लिए गयी. तब तक बच्चा टोटो काे स्टार्ट कर दिया. आगे बढ़ने के दौरान टोटो पलट गया, जिससे वह जख्मी हो गयी. तीसरा हादसा प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ. जानकारी के मुताबिक परिसर में लगी ट्रक धीरे-धीरे बढ़ने लगा. ट्रक को बढ़ते देख छोटू प्रसाद सिंह आनन-फानन में गेट खोलकर चढ़ने की कोशिश की. ट्रक जाकर खड़ी ट्रक से टकरा गया. जिससे छोटू जख्मी हो गया. घायल मसलिया थाना क्षेत्र के जरुवाडीह गांव का रहनेवाला है. चौथे हादसे में दुमका-पाकुड़ पथ पर गुहियाजोरी गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल अनाथ मंडल (55) शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गंध्रकपुर गांव के रहनेवाले है. जानकारी के मुताबिक वह काम के सिलसिले में बाइक लेकर काठीकुंड की ओर जा रहे थे. गुहियाजोरी के पास हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पीजेएमसीएच से परिजन बेहतर इलाज के लिए घायल को बाहर ले गये. आशंका जतायी जा रही है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ है. पांचवें हादसे में चलती बाइक से गिरकर महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल मंदिरा देवी शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुशबोना गांव की रहनेवाली है. परिजनों ने बताया कि वह अपने पति के साथ बाइक में बैठकर मायके जा रही थी. जाने के दौरान संतुलन बिगड़ जाने से गिरकर मंदिरा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायलों का इलाज पीजेएमसीएच में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है