रानीश्वर. थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव के प्रवीण चौधरी के एकाउंट से 9700 रुपये गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी शिकायत श्री चौधरी ने एसबीआइ रानीश्वर शाखा के शाखा प्रबंधक से की है तथा साइबर थाने में आनलाइन शिकायत की है. श्री चौधरी ने आवेदन में लिखा है कि 19 सितंबर 2024 को आसनबनी के साप्ताहिक हटिया के दिन उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया था, जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने रानीश्वर थाना में की थी. इसके बाद 21 सितंबर शनिवार को उनका एसबी एकाउंट से 2300 रुपये तथा करंट एकाउंट से 7400 रुपए साइबर क्राइम के माध्यम से निकासी कर ली गयी है. उनके एकाउंट से यूपीआइ के माध्यम से रुपये निकासी की गयी है. श्री चौधरी ने एसबीआइ रानीश्वर शाखा में आवेदन देकर तुरंत एकाउंट होल्ड करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को आसनबनी हटिया से मोबाइल फोन चोरी होने का शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शनिवार को उनके एकाउंट से रुपये निकासी किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर उन्होंने सायबर थाना दुमका में आनलाइन शिकायत दर्ज करायी है. थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है