छठे दिन भी मसानजोर डैम का फ्लड गेट रखा गया खुला, दो गेट खुला रखने से 4000 क्यूसेक पानी की हो रही निकासी
डैम जलस्तर नियंत्रण में रखने के लिए लगातार निकासी की जा रही है पानी
रानीश्वर. मसानजोर डैम का जलस्तर नियंत्रण में रखने के लिए दो फ्लड गेट खोल कर डैम से पानी निकासी की जा रही है. मंगलवार को डैम का जलस्तर 391.60 फीट पर था. पिछले छह दिनों से डैम प्रबंधन द्वारा कभी दो फ्लड गेट तो कभी एक फ्लड गेट खोल कर पानी निकासी की जा रही है. गेट खोल कर लगातार डैम से पानी निकासी किये जाने के बावजूद डैम का जलस्तर कई दिनों से 391 फीट के उपर ही रह रहा है. बताया जा रहा है कि दुमका व आसपास के क्षेत्र के विभिन्न जोरिया व नदियों से जलश्रोत मयूराक्षी नदी में मिलने से डैम का जलस्तर बढ़ रहा है. जानकारी के अनुसार एक फ्लड गेट पर 2000 क्यूसेक पानी निकासी हो रहा है. रानीश्वर के ग्रामीणों का कहना है कि डैम से गेट खोल कर पानी मयूराक्षी नदी में बहाने से पानी के साथ बालू भी बह कर पश्चिम बंगाल सीमा पहुंच जाता है, जहां बंगाल के बालू कारोबारी नदी से पोकलेन से बालू उठाव कर मालामाल हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है