रानीश्वर के सिजुआ गांव के पहाड़िया आवास पाने से अब तक वंचित
योजनाएं क्रियान्वित होने के बाद भी आवास पाने से वंचित है
रानीश्वर. बांसकुली पंचायत के सिजुआ गांव के आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोग आवास की इतनी सारी योजनाएं क्रियान्वित होने के बाद भी आवास पाने से वंचित है. इन पहाड़िया परिवारों ने आवास उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पंचायत सचिव को आवेदन देकर उन्हें पक्के छतवाला आवास उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. सिजुआ गांव में ऐसे कई परिवार है जो झोपड़ीनुमा आवास में रहने को मजबूर है. जानकारी के अनुसार पहाड़िया परिवारों को बिरसा आवास उपलब्ध कराने का प्रावधान है. पक्की दीवार तथा ऐस्बेस्टस वाले छत वाला आवास उपलब्ध कराये जाने से आंधी में ऐस्बेस्टस उड़ जाने या क्षतिग्रस्त हो जाने से दोबारा मरम्मत कराने में सक्षम नहीं रहने से फिर से आवास विहीन हो जाते है. इसलिए पहाड़िया समुदाय के लोगों ने अबुआ आवास जैसे छत वाला आवास उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं. सिजुआ गांव में सावित्री पहाड़िया,सागरी पुजहर, बिलासी पुजहर, मुखोदी पुजहर, आमोती पुजहर जैसे आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोग झोपड़ीनुमा आवास में रह रहे हैं. फूस या ताड़ के पत्ते के छावनी वाले मकान इनका आशियाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है