रानीश्वर में राइस मील से ट्रांसफाॅर्मर की चोरी

चोर खिड़की का ग्रिल काटकर मील के अंदर घुसे तथा ट्रांसफाॅर्मर का क्वायल चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 7:19 PM
an image

रानीश्वर. रानीश्वर बाजार के समीप राइस मील का ट्रांसफाॅर्मर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मील मालिक प्रवीण चौधरी ने बताया कि राइस मील के पीछे से चोर खिड़की का ग्रिल काटकर मील के अंदर घुसे तथा ट्रांसफाॅर्मर का क्वायल चोरी कर लिया है. 400 केवी का ट्रांसफाॅर्मर था. इसकी सूचना रानीश्वर थाना को दी गयी है. श्री चौधरी ने बताया कि वह अभी बाहर है. उन्हें चोरी की सूचना मिलते ही इसकी जानकारी विद्युत विभाग व पुलिस को दी गयी है. राइस मील फिलहाल बंद है. मील में दो रात्रि प्रहरी रहते है. चोरी की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि राइस मील में ट्रांसफाॅर्मर चोरी होने की सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. मील मालिक के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version