वज्रपात से वृद्धा की मौत, बहू इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, सदर प्रखंड के गांदो के शहरघाटी गांव की
इस घटना में परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गये
दुमका नगर. बारिश के साथ वज्रपात होने से 60 वर्षीय महेश्वरी सोरेन की मौत हो गयी, जबकि उसकी बहू मीरु मुर्मू बेहोश हो गयी. जिसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीरु मुर्मू को सुनने की क्षमता खत्म हो गयी है. घटना सदर प्रखंड के गांदो के शहरघाटी गांव की है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे परिवार के सभी लोग एक साथ खाना खाने के लिए बैठे थे. इस दौरान बारिश शुरू हो गयी. बारिश शुरू होते ही अचानक वज्रपात हुआ. झटके से मां और बहू मीरु मुर्मू बेहोश हो गयी, जबकि वृद्ध महिला के पुत्र ठाकुर मरांडी एवं पोते को हल्का झटका महसूस हुआ था. इस घटना में परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गये हैं. किसी को कोई क्षति नहीं हुई है. ठाकुर मरांडी ने बताया कि अपनी मां और पत्नी को लेकर पीजेएमसीएच पहुंचा, पर मां की मृत्यु हो चुकी थी. उसकी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. ठाकुर मरांडी का कहना है कि गांव के अन्य कई लोगों को भी वज्रपात का झटका महसूस हुआ था, पर सभी लोग ठीक है. किसी को कोई क्षति नहीं हुई है. केवल उसकी मां की ही मौत हो गयी. उसने बताया कि वज्रपात से घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए है. बिजली तार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है