ओवरटेक के दौरान कोयला लदा हाइवा ट्रक से टकराया

बीजीआर कंपनी से कोयला लोड करके दुमका साइट पॉइंट खाली करने के लिए जा रहा

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 8:09 PM
an image

गोपीकांदर. गोविंदपुर-साहिबगंज मार्ग पर गोपीकांदर थाना अंतर्गत छत्तरचुआं पुल के पास दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में कोयला ढुलाई में लगा हाइवा और एलपी ट्रक क्षतिग्रस्त हो गये हैं. कोयला लदे हाइवा के चालक व उपचालक दोनों को हल्की-फुल्की छोटे आई है. दुर्घटना के बाद घटनास्थल से कोयला हाइवा को छोड़कर चालक भागने में सफल रहा. मिनी एलपी ट्रक डब्ल्यूबी51सी 4565 के चालक मुस्तकीम मंडल व उपचालक फजलू मंडल ने बताया कि वह नदिया जिला करीमपुर बाजार से केला लेकर देवघर जिला जा रहे थे. गोपीकांदर थाना क्षेत्र में रात 2:00 बजे से एलपी ट्रक गाड़ी खराब हो गया. गाड़ी में केला लोड है. वाहन को खड़ा कर के रोड के साइड में ही वह वाहन में सोए हुए था. इसी दौरान JH04AA6401 नंबर के वाहन के तेज रफ्तार कोयला हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में कोयला हाइवा का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया. बीजीआर कंपनी से कोयला लोड करके दुमका साइट पॉइंट खाली करने के लिए जा रहा था. दुर्घटना के बाद गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे 20 मिनट के लिए जाम हो गया. जाम की सूचना गोपीकांदर थाना में मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जाम को हटाया. खबर लिखे जाने तक दोनों कोयला हाइवा व 409 मिनी एलपी ट्रक वाहन दुर्घटनास्थल पर ही था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version