पत्नी की हत्या मामले में पुलिस ने पति को भेजा जेल

तीन वर्ष पूर्व सरैयाहाट थाना के दिग्घी गांव में उत्तम पासवान के साथ हिन्दू रीति रिवाज से की था

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 12:05 AM
an image

सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना पुलिस ने बीते 20 मई को दिग्घी गांव में एक विवाहिता की हत्या कर फांसी पर लटका देने के आरोप में उसके पति उत्तम हाजरा उर्फ उत्तम पासवान को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि उक्त विवाहिता की मां ग्राम करहरीटांड़ थाना चंद्रमुडी जिला जमुई बिहार की नाथू देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी,जिसके अनुसार वह अपनी पुत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व सरैयाहाट थाना के दिग्घी गांव में उत्तम पासवान के साथ हिन्दू रीति रिवाज से की था. शादी के एक बर्ष बाद से उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज में 1 लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित किया जाने लगा.तभी बीते 20 मई को ससुराल वालों द्वारा फोन से बताया गया कि उसकी बेटी ने आत्म हत्या कर लिया है. जब दिग्घी गांव पहुंचे तो परिजनों को पता चला कि हत्या को छुपाने की नियत से पुत्री को सदर अस्पताल देवघर ले जाया गया है. सदर अस्पताल देवघर में मां ने अपनी पुत्री को मृत पाया था. विवाहिता की मां द्वारा देवघर पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दर्ज कराया गया था जिसमें उसके बेटी के पति उत्तम पासवान,ससुर मणि हाजरा,सास नेमवा देवी,गुजल हाजरा,रुदल हाजरा,गौतम हाजरा,प्रमोद हाजरा,रीना देवी,मनोरमा देवी पर मिलकर बेटी चांदनी की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने व आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका देने का मामला दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version