अधेड़ की गला घोंटकर हत्या का लगाया आरोप, एफआइआर दर्ज
. पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर थाना लाकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है
सरैयाहाट. थाना क्षेत्र के लोधरा गांव से पुलिस ने गांव के पास ही एक झाड़ी से गांव के ही 55 वर्षीय संतलाल मोहली का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर थाना लाकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है. घटना के संदर्भ में मृतक की बेटी बिरमा देवी ग्राम लखनपुर थाना जामा की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें उसने इसी गांव के टूना डुमरी, सोनवा डुमरी व खलीफा डुमरी को नामजद आरोपित बनाया है. वादी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा फोन पर 27 अगस्त को सुबह खबर दी गयी कि उसके पिता का शव गांव के ही झाड़ी में फेंका हुआ है. तब जाकर देखा तो सही में उसके पिता का शव था. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. उसने आराेप लगाया है कि उसके पिता 26 अगस्त की रात को घर से गांव में ही अपने गोतिया के घर भोज खाने गये थे. इस दौरान गांव के ही उक्त तीनों आरोपियों द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर एक मत होकर उसके पिता को शराब पिलाकर रस्सी से उसके गला को घोंट दिया गया और साक्ष्य छुपाने की नीयत से झाड़ी में फेंक दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है