पिकअप वाहन चोरी करते धराये युवक को भेजा गया जेल, फरार दो सहयोगियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

मोटरसाइकिल पर सवार होकर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. उसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:12 PM

सरैयाहाट. थाना क्षेत्र के मोखापर गांव में शुक्रवार को अशोक मड़ैया के घर से पिकअप वाहन चोरी करने के क्रम में पकड़े गये आरोपी युवक सौरभ कुमार दास ग्राम तालझरनी थाना हंसडीहा को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उसे शुक्रवार की अहले सुबह ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सुपुर्द किया गया था. पुलिस ने उक्त आरोपी युवक सौरभ से गहन पूछताछ की, जिसके बाद शनिवार को उसे दुमका सेंट्रल जेल भेज दिया गया. पुलिस ने उक्त आरोपी युवक के पास से एक 135 बोर गोली का अगला भाग, एक जंग लगा हुआ प्लग रेंज, एक बटन वाला चाकू और एक बाइक का प्लग जब्त किया है. आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह अपने दोस्त मिथिलेश कुमार दास ग्राम पगवारा थाना हंसडीहा और दूसरा चंदन कुमार यादव ग्राम हंसडीहा के साथ मोटरसाइकिल से करीब 9 बजे घोरमारा गया था. घोरमारा से वापस लौटने के दौरान सरैयाहाट के मोखापर गांव के पास सड़क किनारे एक बोलेरो पिकअप वाहन खड़ी थी. जिसे देखकर वे तीनों रूक गये और उक्त पिकअप चोरी करने की योजना बनायी. उसके बाद तीनों ने अपने- अपने मुंह में कपड़ा बांधा तथा पिकअप के पास जाकर चोरी की नीयत से गेट खोलने का प्रयास कर रहे थे कि तब तक एक व्यक्ति दौड़ कर आया और सौरभ कुमार दास को पकड़ लिया. इस दौरान उसके दोनों दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. उसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया और उनके हवाले कर दिया गया. थाना प्रभारी ताराचंद्र ने बताया कि पिछले दिनों सरैयाहाट के गुरूनाथ पहाड़ी और हंसडीहा थाना के पगवारा गांव के निकट से पिकअप वाहन चोरी हुई थी, उन दोनों वाहन को चुराने में इसी गिरोह का हाथ है, ऐसी आशंका जतायी जा रही है. पुलिस की पड़ताल इस दिशा में जारी है. फोटो —-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version