profilePicture

गांव में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास का मामला, चार में से तीन आरोपी नाबालिग, न्यायिक आदेश पर भेजे गये संप्रेक्षण गृह

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 10:52 PM
an image

सरैयाहाट. सरैयाहाट में किशोरी के साथ गैंगरेप करने का प्रयास के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी निरुद्ध कर लिया है. मामले में संलिप्त दो आरोपी को सोमवार को ही मौके से ही लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. मंगलवार को आरोपियों की सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करायी गयी. बताया जा रहा है कि एक को छोड़कर सभी तीन आरोपी नाबालिग है. लिहाजा कोर्ट से अनुमति मिलने पर इन्हें संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया. वहीं, एसीजेएम के काेर्ट में किशोरी का बयान दर्ज कराया गया. गांव में मजिस्ट्रेट कर रहे कैंप: शांति व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट अभी भी गांव में कैंप कर रही है. थाना प्रभारी के द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जा रही है. मुस्लिम समुदाय द्वारा दुकान खोलने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जतायी. पुलिस को सूचना मिलने पर दुकान को खुलवाया गया. कुछ उपद्रवियों ने कुछ के घरों को, किसी के घर के शीशे को तो किसी के ऐस्बेस्टस को नुकसान पहुंचाया था. लोग काफी डरे व सहमे हुए है. ज़ाकिर मंसूरी और जमरूती मंसूरी ने कहा कि कई निर्दोष लोगों के साथ हाथापाई की गयी थी. जो सही नहीं है. अगर किसी ने गलत काम किया है तो उसे सजा मिलना चाहिए. हमलोग इसके पक्षधर हैं. आज कोठिया हाट था, जहां काफी लोग अपनी दुकानदारी करने जाते थे. लेकिन आज कोई नहीं गया. प्रशासन का काम है लोगों को भरोसा दिलाना. शांति व्यवस्था को बहाल करना, प्रशासन इस दिशा में काम करें. बताया कि गांव की गलियां आज भी सुनसान थी. पूर्व से दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर रहते आए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version