फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर लूटपाट करने वाला अपराधी छोटू मंडल चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने भेजा जेल, दो साल से चल रहा था फरार

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 11:49 PM
an image

सरैयाहाट. थाना कांड संख्या 12 /22 में उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट करने के मामले में सरैयाहाट थाना पुलिस ने छोटू साह उर्फ छोटू मंडल को तेलीटोला थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. इसी मामले में अंकित कुमार ग्राम तेलियाटीकर, वर्तमान पता द्रोपत थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गिरफ्तार अपराधी छोटू ने बताया कि उसकी दोस्ती सुमन यादव ग्राम तेलियाटीकर थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा, निलेश यादव सुजापुर थाना बौंसी जिला बांका (बिहार), कुणाल यादव ग्राम माथाकेशो थाना सरैयाहाट जिला दुमका एवं अंकित कुमार तेलियाटीकर वर्तमान पता-द्रोपत थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा से था. वह सभी दोस्त मिलकर गांजा व दारु पोड़ैयाहाट में पानी टंकी के पास पीते थे. इसी बीच पैसे की कमी के कारण कुणाल यादव ने सरैयाहाट में एक फाइनेंस वाले से पैसे लूटने की योजना बनायी. बनाये प्लान के अनुसार वह, कुणाल यादव, सुमन यादव, निलेश यादव एवं अंकित कुमार ने 1 दिसंबर 2022 को माथाकेसो मोड़ में कुणाल के नवनिर्मित मकान में इकट्ठा हुए. जहां कुणाल के देशी कट्टे लेकर उत्कर्ष फाइनेंस के एजेंट को आते देख बीच रास्ते में उसे रोककर कलेक्शन का पैसा छीन लिया और इसी छीनाझपटी के बीच कुणाल ने अपने कमर से कट्टा निकाल फाइनेंस एजेंट के पैर में गोली मार दी थी, जिससे फाइनेंस एंजेट वहीं गिर गया. उसके बाद निलेश ने उसके पेंट के पॉकेट में रखा हुआ पैसा और पर्स निकाल लिया. उस घटना में कुल 26720 रूपए व अन्य सामग्री की लूट हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version