अवैध लॉटरी के कारोबार में दो विक्रेता गिरफ्तार, भेजे गये जेल
शिकारीपाड़ा बाजार में अवैध लॉटरी बेचते हुए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट
शिकारीपाड़ा. अवैध लॉटरी बेचने के आरोप में एएसआई परवेज आलम ने दो नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में एएसआई आलम ने बताया कि 5 नवंबर को शिकारीपाड़ा बाजार में अवैध लॉटरी बेचते हुए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के नारायणपुर के तजीबुल शाह उर्फ नेहरूल व बरमसिया के उज्ज्वल दास को पाया गया. तजीबुल शाह उर्फ नेहरूल के पास 50 लॉटरी टिकट तथा उज्ज्वल दास के पास 40 लॉटरी टिकट व 5 हजार की राशि बरामद की गयी. उपरोक्त दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थाना में तजीबुल शाह उर्फ नेहरूल व उज्ज्वल दास के विरुद्ध कांड संख्या 107/24 में बीएनएस की धारा 297(1),318, 336 (3) एवं बंगाल जुआ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया. अवैध लॉटरी बेचने के गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है