लोरीपहाड़ी चेकपोस्ट में पांच लाख 97 हजार छह सौ रुपये जब्त

पश्चिम बंगाल की सीमा पर दंडाधिकारी व थाना प्रभारी ने की वाहनों की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 12:10 AM

शिकारीपाड़ा. विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर अंतरराज्यीय सीमा पर दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर लोरीपहाड़ी में बने चेकनाका में सात लोगों से पांच लाख 97 हजार 600 रुपये जब्त किया गया है. चेकनाका में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह बीआरपी नसीम अंसारी द्वारा एफएसटी के दंडाधिकारी सह सीओ कपिलदेव ठाकुर व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरि प्रसाद साह उपस्थिति में वाहनों की जांच की गयी. एफएसटी के दंडाधिकारी सह सीओ ने बताया कि सोमवार को लोरीपहाड़ी चेकनाका पर पश्चिम बंगाल से सरसडंगाल जा रहे पश्चिम बंगाल के माड़ग्राम, पैयबा के खुर्शीद शेख के पास से एक लाख 22 हजार , मुर्शिदाबाद खड़ग्राम साहूपाड़ा के डालिम शेख से 74 हजार, मुरारोई, डुरिया के गुलाम रसूल से एक लाख पांच हजार रुपये, माड़ग्राम कोयंबा के हिम्मत शेख से 70 हजार रुपये, पायकोर, रुद्रनगर के सुकचांद शेख से 55 हजार रुपये, मुर्शिदाबाद, खड़ग्राम, अलीपुर के साबेर मल्लिक से एक लाख 16 हजार 600 व माड़ग्राम, तेतुलिया के मोगल शेख से 55 रुपये जब्त किये गये. जब्त राशि पर अग्रेतर कार्रवाई के जिलास्तरीय टीम को सुपुर्द किया जा रहा है. मौके पर चेकनाका में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, एफएसटी के दंडाधिकारी सह सीओ व थाना प्रभारी के अलावा चेकनाका में प्रतिनियुक्त एएसआइ विरेंद्र किस्कू व बीएसएफ के जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version