अब शिकारीपाड़ा के गणेशपुर में बंद घर में ताला तोड़कर हुई चोरी, अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी जेवरात की चोरी, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम ने की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 7:33 PM
an image

शिकारीपाड़ा. थाना क्षेत्र के गणेशपुर में नवरंग रजक व बजरंग रजक के बंद घर में ताला तोड़कर चोरों ने सोने की आभूषण व चांदी के सिक्के चुराने का मामला सामने आया है. मंगलवार रात को चोरों ने चोरी करने की घटना को अंजाम दिया दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. इस दौरान फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. फोरेंसिक टीम ने जगह-जगह पर फिंगर प्रिंट लेने व डॉग स्क्वायड की टीम अनुसंधान कार्य में जुट गयी. नवरंग रजक ने इस मामले में प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में महगामा गोड्डा में रह रहे हैं. उनका भाई बजरंग रजक एक वर्ष से इलाज के लिए बंगलौर में रह रहे हैं. चार सितंबर की सुबह गणेशपुर के पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. गणेशपुर स्थित घर पहुंचने पर देखा कि मुख्य गेट सहित सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है. घर में रखी आलमारी से भाई की पत्नी का गले की सोने की चैन, सोने की दो कनफूल,12 चांदी के सिक्के व करीब 20 चांदी के जेवरात गायब है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरि प्रसाद साह ने बताया कि पुलिस फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मामले की अनुसंधान कर रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version