30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना कार्यादेश के बिचौलियों ने शुरू किया भवन निर्माण कार्य

शिकारीपाड़ा के कार्यादेश के बिना ही जेसीबी मशीन से कार्य करने तथा बिचौलियों में काम करने के हाेड़ में मारपीट होने का मामला सामने आया

शिकारीपाड़ा. प्रखंड में बिचौलिया प्रशासन पर हावी हैं. इसकी बानगी समय-समय पर दिखती रही है. ताजा मामले में अब प्रखंड में मनरेगा योजना में इकरारनामा व कार्यादेश के बिना ही जेसीबी मशीन से कार्य करने तथा बिचौलियों में काम करने के हाेड़ में मारपीट होने का मामला सामने आया है. प्रखंड की शिवतल्ला पंचायत के मनकाडीह में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण में जेसीबी मशीन से उपयोग किया जा रहा है. हालांकि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र की भवन निर्माण के लिए प्रखंड द्वारा पंचायत को कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है. उक्त भवन निर्माण बिना इकरारनामा व कार्यादेश के ही बिचौलिया द्वारा कार्य शुरु कर दिया गया है. जिससे आपस में ही बिचाैलिया लड़ने लगे हैं. मनकाडीह के शमीम अंसारी ने मनकाडीह के ही इदरीश अंसारी, सनोवर अंसारी व अब्दुल वहाब अंसारी के विरुद्ध मारपीट कर घायल करने के आरोप में थाना में आवेदन दिया है. शमीम अंसारी के अनुसार उक्त कार्य को करने लिए ठेकेदार द्वारा पहले उन्हें कहा गया था. पर उक्त कार्य दूसरे लोगों द्वारा शुरू करा दिया है. यह पूछने पर उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. मनरेगा के प्रभारी बीपीओ सुरेश टुडू ने बताया कि मनरेगा कर्मियों के हड़ताल में रहने से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन्हें बीपीओ का प्रभार प्राप्त हुआ है. उक्त आंगनबाड़ी केंद्र की भवन निर्माण के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही उनके द्वारा किसी निर्माण कार्य के लिए राशि का भुगतान किया गया है. बीडीओ एजाज आलम ने बताया मनकाडीह में आंगनबाड़ी केंद्र की भवन निर्माण के लिए न इकरारनामा हुआ है और न कार्यादेश ही दिया गया है. इस कार्य के लिए कोई राशि का भुगतान भी नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें