Loading election data...

विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में देकर डबल इंजन की बनायें सरकार : अमित मंडल

मौसम की खराबी के कारण नहीं शामिल हो पाए बाबूलाल मरांडी

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:59 PM

रामगढ़. सुबह से हो रही लगातार बारिश के बावजूद बीजेपी की ओर से जामा विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ प्रखंड के इटबंधा स्टोन क्रशर मैदान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को परिवर्तन सभा का आयोजन किया गया. परिवर्तन सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को शामिल होना था. मगर सुबह से हो रही तेज बरसात तथा खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भर पाने के कारण वे परिवर्तन यात्रा में शामिल नहीं हो पाये. भारी बारिश तथा जिउतिया पर्व के बावजूद हजारों की संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित थीं. सभा के मुख्य अतिथि गोड्डा विधायक सह परिवर्तन संकल्प यात्रा के संताल परगना संयोजक अमित मंडल थे. अमित मंडल के साथ सभा को पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, जामा की पूर्व विधायक सीता सोरेन, जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेन्द्र कुंवर, जामा विधानसभा प्रभारी सीताराम पाठक, सुरेश मुर्मू, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव कांत ने संबोधित किया. विधायक अमित मंडल ने झारखंड सरकार के मंईयां सम्मान योजना पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की महिलाओं को वास्तविक रूप से जैसा सम्मान दिया है वैसा सम्मान अब तक किसी सरकार ने नहीं दिया. भाजपा ने महिलाओं को सम्मान देते हुए मोदी सरकार ने महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन, शौचालय, आवास आदि उपलब्ध कराया है. कई वर्षों से देश के 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्षों तक लूट खसोट में शामिल सरकार अब चुनाव के वक्त लोगों को प्रलोभन देकर वोट लेना चाह रही है. विधायक ने उपस्थित जनसमूह से झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में देकर डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की. वहीं, पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार ही झारखंड का भला कर सकती है. झारखंड में बंग्लादेशी घुसपैठ तथा आदिवासियों की घटती जनसंख्या पर भी उन्होंने झारखंड सरकार को निशाने पर लिया. पूर्व विधायक सीता सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने चार वर्षों तक खनिज संपदाओं को बेचने का काम किया है. एनजीटी के रोक के बावजूद पुलिस की मिली भगत से प्रतिदिन सैकड़ों ट्र्क बालू बाहर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वोट के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है. घुसपैठ से यहां की डेमोग्राफी बदल रही है. झारखंड के आदिवासियों को सावधान रहने की अपील करते हैं उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में उपुल बाहा(कमल) छाप के प्रत्याशी को विधायक बनाकर राज्य में परिवर्तन लाने के अपील मतदाताओं से की. पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने उपस्थित जनसमूह से इस बार झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि अगर आपको क्षेत्र का विकास चाहिए तो झारखंड में भाजपा की सरकार बनाना होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने करीब छह महीने से वृद्ध, विधवा पेंशन को बंद कर रखा है. दादा, दादी, मां, पिता जी का पेंशन बंद कर वही पैसा मंईयां सम्मान योजना में बहुओं को देकर घर में लड़ाई कराने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब झारखंड मुस्लिम मोर्चा में बदल गया है. जनसभा को को जिला अध्यक्ष गौरव कांत, जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेन्द्र कुंवर, सुरेश मुर्मू, सीताराम पाठक , जीतलाल राय आदि ने भी संबोधित किया. जबकि मंच संचालन भाजपा आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश मुर्मू ने किया. इस दौरान युवा नेत्री जयश्री सोरेन, जिला महामंत्री मनोज पांडेय, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रुपेश मंडल, जिला परिषद सदस्य अनिता देवी, रंजीत कुंअर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version