साइबर ठगी के आरोपी को जमुई पुलिस ने शिकारीपाड़ा से किया गिरफ्तार
बिहार के जमुई जिला के साइबर थाना में दर्ज हुआ था मामला
शिकारीपाड़ा. बिहार के जमुई जिले के साइबर थाना की पुलिस ने स्थानीय शिकारीपाड़ा पुलिस की मदद से सोनाढाब के जाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अपने साथ ले गयी है. सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में एसीजीएम कोर्ट दुमका भेज दिया गया. साइबर थाना जमुई बिहार के इंस्पेक्टर कौशल कुमार ने बताया कि जाहिद अंसारी के विरुद्ध झांसा देकर व एप्प डाउन लोड करवाकर 99 हजार रुपये अपने खाते में हस्तांतरित करने के आरोप में साइबर थाना जमुई के कांड संख्या 12 /24 में भादवि की धारा 419 व 420 तथा आईटी एक्ट की धारा 66 सी व 66डी के तहत मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है