शिकारीपाड़ा के डुमरिया में डायरिया से युवक की मौत
तीन ग्रामीणों का रामपुरहाट में चल रही है इलाज
शिकारीपाड़ा. प्रखंड की मलूटी पंचायत के डुमरिया में लूज मोशन व दस्त से एक व्यक्ति की मौत व कई ग्रामीण प्रभावित हो गये. इसकी सूचना मिलते ही डॉ मिथलेश कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम डुमरिया पहुंची. मेडिकल टीम ने गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम द्वारा ग्रामीणों की जांच की गयी. इस क्रम में 27 लोगों को दवाइयां, ओआरएस आदि दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार डुमरिया में शनिवार से लूज मोशन व दस्त से कई ग्रामीण प्रभावित हो गये. इससे शनिवार रात को कालीदास टुडू की मौत हो गयी. लूज मोशन व दस्त से प्रभावित श्रीफूल सोरेन, छोटी दुली मरांडी व सांगली मरांडी को इलाज के लिए परिजनों ने रामपुरहाट में भर्ती कराया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवानंद मिश्रा ने बताया कि मेला में कुछ खाने पीने से डुमरिया के कुछ ग्रामीणों को लूज मोशन होने लगी. इसकी सूचना पर रविवार को मेडिकल टीम डुमरिया पहुंचकर ग्रामीणों की जांच की तथा प्रभावित ग्रामीणों को दवाइयां, ओआरएस आदि दिया गया है. मेडिकल टीम उक्त गांव का सुबह शाम को कैंप करेगी. लोगों को पानी गर्म कर पीने व खिचड़ी खाने की सलाह दी गयी है. टीम में चिकित्सक के अलावा एएनएम मोनिका मुर्मू व सामोली मुर्मू, सीएचओ एलबिना मरांडी, प्रभारी बीपीएम पंकज कुमार सिंह, सहिया साथी चिंता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है