शिकारीपाड़ा. आईटीडीए के निदेशक रवि जैन द्वारा मॉडल गांव के लिए चिह्नित आदिवासी गांव आसनबनी का निरीक्षण शनिवार को किया गया. उनके साथ पहुंचे बीडीओ एजाज आलम ने बताया कि मॉडल गांव के रूप में विकसित करने को लेकर आदिवासी गांव आसनबनी का निरीक्षण किया गया. गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने के लिए ग्रामीणों से विचार विमर्श किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव से मुख्य सड़क तक पहुंच सड़क, बिजली पानी की समुचित व्यवस्था सहित कई सुझाव दिया. मौके पर आईटीडीए के निदेशक व बीडीओ के अलावा सीओ कपिलदेव ठाकुर, प्रभारी बीपीआरओ सहित प्रखंड कर्मी आदि तथा ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है