शिकारीपाड़ा.शिकारीपाड़ा कॉलेज मैदान में जन जाति सुरक्षा मंच की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जन जाति सुरक्षा मंच के प्रखंड संयोजक अशोक मुर्मू ने की. जिसमें मुख्य रूप से मंच का सह संयोजक डॉ राजकिशोर हांसदा, संताल परगना प्रमंडल के सह संयोजक माइकेल मुर्मू, जिला संयोजक संतोष पुजहर शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते सह संयोजक डॉ हांसदा ने संगठन के कार्य व उद्देश्य की जानकारी दी. बताया कि इस मंच के माध्यम से पूरे भारतवर्ष से 50 लाख पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजा जायेगा और पोस्टकार्ड के माध्यम से यह मांग की जायेगी की जो जनजाति समाज के रीति रिवाजों, प्रथाओं को छोड़कर अन्य मजहब में चला गया है तथा अपने पूजा स्थल जाहेरथान, मांझीथान नही जाते है. उनको जनजाति समाज की सूची से बाहर किया जाये. उन्होंने बताया कि पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री से निवेदन किया जाएगा कि यथाशीघ्र जनजाति समाज को न्याय दिया जाय तथा उनके अधिकारों को सुरक्षित और संरक्षित किया जाये. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जनजाति सुरक्षा मंच के सदस्यों द्वारा जन जाति समाज को जगाने के लिए गांव गांव भ्रमण कार्यक्रम किया जायेगा. ताकि जन जाति समाज के लोग अपने जन जातीय परंपराओं को संरंक्षण कर सके तथा उनका धर्मांतरण न हो. मौके पर अकाल मुर्मू, डॉ टुडू, सरदार हेंब्रम, ताम्बड़ मरांडी, बबलू किस्कू, हरिचांद सोरेन, हराधन सोरेन, विश्वनाथ मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है