एसकेएमयू में हुई निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

निबंध व नारा लेखन प्रतियोगिता में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 12:12 AM
an image

दुमका. एसकेएमयू में सोमवार को एंटी रैगिंग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सोमवार को आयोजित निबंध व नारा लेखन प्रतियोगिता में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बतादें कि यूजीसी के निर्देशानुसार विवि कैंपस में 12-17 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है. इस पूरे सप्ताह में कल सोमवार को छात्रों के बीच निबंध और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, आज 13 अगस्त को छात्रों के बीच पोस्टर और लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जबकि 14 अगस्त को छात्रों को एंटी रैगिंग पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जायेगी और 17 अगस्त को एंटी रैगिंग विषय पर मुख्य प्रतियोगिता होगी, जिसमें उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. उक्त प्रतियोगिता के आयोजन समिति में डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ कमल शिवकांत हरि, कृष्णा कुमारी आदि शामिल थे. यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version