12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा विश्वकर्मा समाज

कार्यक्रम में मैट्रिक, इंटर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं तथा अन्य क्षेत्र खेलकूद के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित

दुमका. झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के दुमका जिला की कोर कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा की अध्यक्षता में ग्रांट इस्टेट दुमका में आयोजित की गयी, जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने को लेकर विशेष चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि इस बार कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा. कार्यक्रम में मैट्रिक, इंटर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं तथा अन्य क्षेत्र खेलकूद के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. प्रदेश सचिव पवन शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए जिला के सभी प्रखंड एवं ग्रामों का दौरा कर सभी प्रतिभाशाली छात्रों को कार्यक्रम की जानकारी दी जायेगी. जिला महासचिव रवींद्र शर्मा ने कहा कि समाज के बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा तथा समाज एवं देश हित में ईमानदारी से कार्य करने की नैतिक ज्ञान भी दिया जायेगा. मौके पर प्रदेश महासचिव जयप्रकाश शर्मा, प्रदेश सचिव पवन शर्मा, जिला महासचिव रवींद्र शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अरुण शर्मा, जिला कार्य समिति सदस्य संजय शर्मा, अनूप मिस्त्री, मुकेश शर्मा एवं कोल मिस्त्री मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें