27 अगस्त को जामा के पांजनपहाड़ी आयेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत राशि का करेंगे हस्तांतरण

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:20 AM

दुमका. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 अगस्त को दुमका आएंगे और जिला के जामा प्रखंड के पांजनपहाड़ी (कमारदुधानी स्टेडियम के पास) झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत संताल परगना प्रमंडल के चयनित लाभुक महिलाओं को सम्मान राशि का हस्तांतरण करेंगे. जिला प्रशासन ने इस आयोजन के बावत तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम स्थल पर ही अस्थायी हैलीपेड का भी निर्माण किया जाएगा. वहीं मंच व पंडाल के लिए जर्मन हैंगर भी लगवाया जाएगा. इस प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम में अलग-अलग जिले से लाभुक पहुंचेंगे, लिहाजा उन्हें लेकर पहुंचनेवाले वाहनों की पार्किंग भी अलग-अलग स्थानों पर करायी जायेगी, ताकि सुगमता से लोग पहुंच सके और आवाजाही आदि में परेशानी न हो. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बावत जिले के उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों को सौंपे गये दायित्व से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक संताल परगना के छह जिलों के सवा सात लाख से अधिक लाभुकों को इस सम्मान योजना के तहत पहली किस्त उनके खाते में हस्तांतरित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version