काठीकुंड. प्रखंड प्रमुख विमला नीपू सोरेन, उपप्रमुख अलबिनुस किस्कू सहित काठीकुंड प्रखंड के आधे दर्जन पंचायत समिति सदस्यों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री और उपायुक्त दुमका के नाम डीडीसी को विरोध पत्र सौंपा. पत्र में प्रखंड कार्यालय के कुछ पदाधिकारी व कर्मी द्वारा आवास लाभुकों से 10,000 रुपये व पांच प्रतिशत पीसी की मांग करने का आरोप लगाया गया है. कहा गया है कि प्रमुख व उपप्रमुख ने बताया कि बीडीओ व आवास कोऑर्डिनेटर से लगातार आवास सूची मांगने पर भी सूची उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. जांच के उपरांत मामले में कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने की बात कही गयी है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य पानो टुडू, सीता देवी, सुमी हांसदा, विजय किस्कू, जोबा टुडू, कुरेशा बीबी, मनोज हांसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है