दुमका. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ के दुमका जिला इकाई के बैनर तले जिलाध्यक्ष निर्मला किस्कू की अध्यक्षता में मंगलवार को पुराना समाहरणालय परिसर में धरना कार्यक्रम किया गया, जिसमें प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास व प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू उपस्थित रहे. मौके पर प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि राज्य सरकार ने पोषण सखी को बेरोजगार किया है, उनकी सेवा छीनने का काम किया है. ऐसे में बार-बार अनुरोध के बावजूद विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने पोषण सखियों की सेवा वापस नहीं की, तो विधानसभा चुनाव में मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू ने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर विचार करें नहीं तो हम पंचायत से लेकर राज्यस्तर पर आंदोलन करेंगे. प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य बच्चू मंडल ने कहा कि सरकार हमारी मांग समय रहते पूरा करनी चाहिए. जिलाध्यक्ष निर्मला किस्कू ने कहा कि सरकार का काम लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने की होनी चाहिए, पर इस सरकार ने लोगों का रोजगार छीनने का काम किया है. आज स्थिति यह है कि हर विभाग में कार्यरत कर्मी सरकार की नीतियों से विक्षुब्ध हैं और आंदोलन की राह पर है. जिला कोषाध्यक्ष माहेश्वरी मुर्मू ने कहा कि पोषण सखी लगातार आंदोलन कर रही है. पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. मौके पर प्रखंड सचिव सावित्री मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष सुनीता मुर्मू, बिटिया मुर्मू, प्रेमशिला मुर्मू, पिंकी कुमारी, सुनैना पांडे, शारदा कुमारी, रेखा कुमारी, सोनामुनी मरांडी, संगीता किस्कू, रोजबख मुर्मू, प्रतिमा मरांडी, कोहिनूर बीवी, हसीना खातून, रूपा देवी, सोनी सोरेन, पुष्प लता मरांडी, पिंकी बेसरा, पूनम देवी, बिलियन मुर्मू, उषा हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है