21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका के सिटी गार्डन में डांडिया उत्सव सीजन 4 कार्यक्रम आज

कार्यक्रम की शुरुआत में मीतराज क्रिएटिव के बच्चों द्वारा मां दुर्गा तथा गणेश की झांकी डांस

दुमका. डांडिया उत्सव सीजन-4 का आयोजन मीतराज क्रिएटिव डांस स्कूल दुमका और सिटी गार्डन की ओर से 9 अक्तूबर को सिटी गार्डन में किया जायेगा. कार्यक्रम में पुरुष एवं महिला दोनों हिस्सा ले सकेंगे और डांडिया खेल कर मां दुर्गा की आराधना करेंगे. कार्यक्रम के होस्ट मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत में मीतराज क्रिएटिव के बच्चों द्वारा मां दुर्गा तथा गणेश की झांकी डांस के जरिए दिखाई जाएगी उसके बाद सभी लोग मिलकर ओपन डांडिया खेलेंगे और मां की आराधना करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा जाएगा. सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जायेगी तथा गेट पर वॉलिंटियर्स तैनात रहेंगे. असामाजिक तत्वों को अंदर आने नहीं दिया जायेगा. डांडिया के लिए मीतराज क्रिएटिव डांस स्कूल में डांडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया है, जहां फ्री में सभी को डांडिया सिखाया जा रहा है. इससे पहले मीतराज क्रिएटिव तीन सीजन डांडिया का आयोजन कर चुका है और यह मीतराज क्रिएटिव का चौथा सीजन है जिसे वह होस्ट कर रही है. वहीं, इस सीजन को हिडन दुमका इंस्टाग्राम पेज तथा सिटी गार्डन द्वारा आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों का उत्साह देखने लायक है. इस कार्यक्रम में लगभग 800 लोगों को शामिल किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में होस्ट मृत्युंजय मिश्रा, राघव झा, हर्ष दास, सोमनाथ दास, विवेक दास, आकाश शर्मा, शालिनी सिंह, अनुष्का कुमारी, साक्षी कुमारी, कृष्णा चौरसिया, दीपिका भालोटिया, साक्षी शर्मा, उत्सव भगत, हर्ष भगत, रोहित दत्त आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें