विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हर बूथ में भाजपा को दिलायें जीत : डाॅ लुईस
कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी का विजय संकल्प सभा आयोजित
दुमका. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को दुमका विधानसभा स्तर पर अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. दो सत्रों में आयोजित इस सभा में प्रथम सत्र में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में प्रभारी के रूप में जमुआ के विधायक केदार हाजरा शामिल हुए. वहीं, दूसरे सत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह के प्रभारी के रूप में बोकारो के विधायक विपक्ष के सचेतक विरंची नारायण ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से पूर्वमंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ लुईस मरांडी, दुमका जिला के प्रभारी संजीव जजवाड़े, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, जिले के पदाधिकारी सहित मंडल अध्यक्ष एवं विधानसभा अंतर्गत 286 बूथ के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में विधानसभा अंतर्गत सभी 149 मतदान केंद्रों जहां भारतीय जनता पार्टी ने झामुमो को पीछे छोड़ा है, उनके प्रभारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि दुमका विधानसभा क्षेत्र के एक-एक बूथ पर भाजपा की जीत हो और हर बूथ में अच्छी बढ़त मिले, इसे लेकर अभी से ही कार्यकर्ताओं को जुट जाना हाेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान दुमका विस में कार्यकर्ताओं ने पार्टी को बढ़त दिलायी थी, वह और बढ़े, इसके लिए उत्साह के साथ काम करना होगा. विरंची नारायण ने कहा हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव के दौरान दुमका विधानसभा ने फतह हासिल किया है, आने वाले विधानसभा चुनाव में इससे ज्यादा मतों से हम चुनाव जीतें. मौके पर अमिता रक्षित, शर्मिला सोरेन, अंजुला मुर्मू, गौरीशंकर यादव, अन्हद लाल, दीपक स्वर्णकार, धर्मेंद्र सिंह बिटटू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है