भारत में कायम है सामंती एवं पूंजीवादी शासन व्यवस्था : सुजीत भट्टाचार्य
सीपीआइएम कार्यालय में जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
जामताड़ा. सीपीआइएम पार्टी कार्यालय में रविवार को एक दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक सुजीत भट्टाचार्य एवं सह प्रशिक्षक के रूप में झारखंड राज्य कमेटी के सचिव मंडल सदस्य सुरजीत सिन्हा रहे. इसमें जिले के सभी जिला कमेटी सदस्य के साथ ब्रांच कमेटी के सचिव एवं सदस्य उपस्थित होकर मार्क्सवादी विचारधारा से अपने को जोड़ने के लिए तथा क्रांति को किस तरह से सफल किया जाता है आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया. सुरजीत सिन्हा ने आज के ऐसे प्रतिकूलता के दौर में मार्क्सवादी पार्टी की भूमिका पर अपनी बातों को रखते हुए पार्टी संगठन एवं जन संगठन को कैसे मजबूत किया जाये इसकी भूमिका रखी. मुख्य प्रशिक्षक सुजीत भट्टाचार्य ने विस्तृत रूप से भारत वर्ष में कम्युनिस्ट आंदोलन एवं पार्टी संगठन तैयार करने के साथ 100 वर्ष तक पार्टी की गतिविधि का इतिहास एवं वर्तमान में सांगठनिक विस्तार तथा जनता की जन मुद्दों को लेकर संघर्ष के लिए पार्टी का लाइन, जन संगठनों का कार्यशैली एवं पार्टी सदस्यों के राजनैतिक चेतना के विकास को लेकर बातें रखी. बताया कि भारत में आधार सामंती एवं पूंजीवादी शासन व्यवस्था कायम है. इसके चलते हमें रुढ़िवादी विचारों के साथ पूंजीवादी के खिलाफ भी संघर्ष को तेज करने के लिए हमें निरंतर अध्ययन एवं कार्यक्रम को जारी रखना होगा. कहा हिंदुस्तान में जनवादी अधिकारों पर कॉरपोरेट के नुमाइंदा करने वाले पूंजीपति वर्ग का हमला निरंतर जारी है. उससे मुकाबला करने के लिए हम मार्क्सवादी चेतना वाले लोग अन्य जनवादी ताकत को साथ लेकर सड़क से संसद तक अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं. हमें जनता की तमाम मुद्दों को लेकर पार्टी लाइन के साथ राजनीतिक कौशलगत लाइन को अपनाते हुए किस तरह से आगे बढ़े इस पर भी अपनी बातों को रखा. मौके पर सीपीएम जिला कमेटी सचिव लखन लाल मंडल, चंडी दास पुरी, सचिन राणा, सुकुमार बाउरी, साबिर हुसैन, लखीराम मुर्मू, प्रेम हेम्ब्रम, देवघर जिले से धनंजय प्रसाद, प्रवीन शरण, नवल किशोर सिंह , मनोज झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है