बेतरतीब पार्किंग किये गये टू व्हीलर व सड़क का अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों का कटा चालान

वी मार्ट में खरीदारी करने आए लोग मॉल के सामने पार्किंग की जगह रहने के बाद भी सड़क पर वाहनों को खड़ी किए

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 11:21 PM
an image

दुमका. दुमका में मेन रोड में वाहनों की जैसे-तैसे पार्किंग करनेवाले लोगों व सड़क का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने थोड़ी सख्ती दिखायी. दरअसल शहर में कल जब विधायक बसंत सोरेन, जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार एवं एसडीओ कौशल कुमार निकले थे, तब जैसे-तैसे वाहनों की पार्किंग कराये जाने से आम नागरिकों को आवाजाही में खूब परेशानी की स्थिति नजर आयी थी, जिसके बाद से ही प्रशासन ने इस व्यवस्था में सुधार को लेकर योजना बनायी थी, ताकि लोग सड़कों का अतिक्रमण न करें. वी मार्ट में खरीदारी करने आए लोग मॉल के सामने पार्किंग की जगह रहने के बाद भी सड़क पर वाहनों को खड़ी किए हुए थे. यही हाल मोदी कटरा में मोबाइल दुकान के सामने दिखा. बगल में टोपी, बेल्ट की दुकान में तो हद ही स्थिति दिखी. वाहनों की पार्किंग सड़क पर न करने को लेकर जिला प्रशासन ने जो बोर्ड लगवाया था, उसपर भी टोपी-बेल्ट टांगकर बेची जा रही थी. ऐसे कुल सात-आठ प्रतिष्ठानों पर आर्थिक दंड लगाया गया. मोदी कटरा केे सामने अराजक स्थिति पैदा करने वाले मोबाइल दुकानदार को नोटिस भेजने का निदेश दिया गया. इस दौरान कुछ वाहनों का भी चालान काटा गया, जो सड़क पर रखे गये थे. अभियान में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, एसडीओ कौशल कुमार, इंस्पेक्टर अमित लकड़ा, नगर प्रशासक शीतांशुु खालको, सिटी मैनेजर सुमित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version