Loading election data...

दीपावली को लेकर मिठाई और पटाखे की हुई बंपर खरीदारी

दुमका के वीर कुंवर सिंह चौक से टीन बाजार तक जगह-जगह तोरण, दीया, खिलौने बिक रहे

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 11:34 PM

दुमका. दीपावली को लेकर बाजार रंग-बिरंगी लाइट एवं पटाखों से सज चुका है. पटाखों का बाजार यज्ञ मैदान में सजा है, जबकि वीर कुंवर सिंह चौक से टीन बाजार तक जगह-जगह तोरण, दीया, खिलौने आदि बिक रहे हैं. वहीं, मिठाई की दुकानें भी सज चुकी हैं. दुकानों में लड्डू, काजू बरफी के अलावा कई अन्य तरह की मिठाइयां लोगों को आकर्षित कर रही हैं. ये मिठाइयां गिफ्ट पैक में भी दुकानदार उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि लोग इसे दूसरों को गिफ्ट भी कर सकें . मिठाई के अलावा ड्राई फ्रूट्स व नमकीन के भी कई आइटम्स लोग जमकर खरीद रहे हैं और पैक करवा रहे हैं. बाजार में खोवा व ड्राई फ्रूट्स से बनीं मिठाइयों की भी बिक्री इस बार काफी हो रही है. दरअसल, खोवा की बनीं मिठाइयां तुरंत खराब नहीं होती, जिससे लोग दो-तीन दिनों तक इस्तेमाल कर लेते हैं. खूब महंगे बिक रहे पटाखे, फिर भी जमकर आतिशबाजी की तैयारी: इस बार पटाखों की कीमत भी आसमान पर है. पिछले साल की तुलना में इस बार पटाखों की कीमत में लगभग 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. बाजार में इस बार भी ब्रांडेड पटाखों की ही मांग ज्यादा है. कम कीमत के पटाखे न केवल धोखा देते हैं, बल्कि ठीक से जलते भी नहीं और उसमें हादसे का भी खतरा अधिक होता है. इस बार भी लोग कम आवाज, कम धुआं व कम प्रदूषण फैलाने वाले तथा जगमग रोशनी करनेवाले पटाखों की मांग अधिक कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version