सलिया. मसलिया के हाड़ोरायडीह में झामुमो कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने प्रखंड की हाड़ोरायडीह, आमगाछी,रांगा एवं सुग्गापहाड़ी पंचायत से पहुंचे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया. कहा कि सरकार की योजना हर परिवार तक पहुंच रही है, लेकिन हमारा कार्यकर्ता हर घर तक नही पहुंचते हैं. अपनी बातों को लोगो तक पहुंचाने की जरूरत है. पार्टी की ओर से जो निर्देश मिलता है, उसका पालन तो वे करते है, लेकिन अपने स्तर से गांव में बैठक नही करते है. कहा कि केंद्र सरकार दो साल पूर्व ही पीएम आवास देना बंद कर चुकी है. हेमंत सरकार राज्य कोष से अबुआ आवास योजना का लाभ दे रही है और राज्य के लाखों लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है. मंईयां सम्मान योजना के तहत सरकार हर परिवार को लाभ दे रही है. श्री सोरेन ने कहा कि कार्यकर्ता गांव व टोला में चौपाल लगाएं. लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराएं.उस योजना से लोगों को लाभान्वित कराएं. तभी गांव व टोला में आपकी पहचान बनेगी. पार्टी को समर्थन मिलेगा. ऐसा कोई परिवार नही है जिन्हें सरकारी योजनाओं से लाभ न मिला हो. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य संघर्ष से मिला है. 24 साल बाद झामुमो की सरकार अपना कार्यकाल पूर्ण करने जा रही है. राज्य को पहली बार संवारने की मौका मिला है. भाजपा की संताल परगना पर नजर है. एक भाई से दूसरे को लड़ाने का नाटक शुरू किया है. कहा कि कार्यकर्ता कमर कस ले नजदीक में विधानसभा चुनाव है. भाजपा को फिर एक बार मुंहतोड़ जवाब देना है. कहा कि राजनीतिक जागरूकता बहुत ही जरूरी है. अपनी सोच को आप अपने तक सीमित न रखे, दूसरो से शेयर करें,इस दौरान अन्य पार्टी छोड़ संतोष कुमार अकेला ने झामुमो का दामन थामा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू, षष्टी पद नंदी, केंद्रीय समिति सदस्य निशित वरण गोलदार, जिला सचिव शिव कुमार बास्की, हराधन दत्ता, दिलीप हेम्ब्रम, जयदेव दत्ता, प्रभु राय, बाबू मंडल, गीता दास, अनवर अंसारी, निवास नंदी, कालीश्वर मरांडी, सुफल मांझी, अमित मरांडी, दरोगा अंसारी, उज्ज्वल नंदी, कालू राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है