हिंदी दिवस के पूर्व संध्या पर हिंदी गौरव सम्मान समारोह आयोजित

एबीवीपी ने डॉ रामवरण चौधरी सहित 11 साहित्यकारों-लेखकों को किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:08 AM
an image

दुमका. छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुक्रवार को हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर जिला स्कूल प्रांगण में विचार गोष्ठी सह हिंदी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस सम्मान समारोह में दुमका के ऐसे साहित्यकारों, लेखकों एवं कवियों को सम्मानित किया गया, जो लंबे समय से राष्ट्रभाषा हिंदी की सेवा कर रहे हैं और अपनी रचनाओं से आज के युवाओं को भी प्रेरित कर रहे हैं. समारोह में कुछ युवा लेखकों-कवियों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर एसकेएमयू इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राध्यापक व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामवरण चौधरी, परिषद के जिला प्रमुख डॉ नम्रता गौरव व जिला संयोजक संजय ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया. कार्यक्रम में अतिथियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रचनात्मक गतिविधियों और राष्ट्रीय नैतिक मूल्यों पर आधारित किये जाने वाले सेवा कार्य तथा शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षार्थियों के बीच किये जाने वाले कार्य की प्रशंसा की और इसमें हर तरह के सहयोग की प्रतिबद्धता जाहिर की. कार्यक्रम के तहत कवि एवं साहित्यकारों को उनकी सुदीर्घ हिंदी सेवा के लिए हिंदी गौरव सम्मान से नवाजा गया, जिन साहित्यकारों-लेखकों को सम्मानित किया गया, उनमें डॉ रामवरण चौधरी, डॉ मो हनीफ, डाॅ चतुर्भुज नारायण मिश्र, अंजनी शरण, अशोक सिंह, राजीव नयन तिवारी, अमरेंद्र सुमन, रोहित अम्बष्ठ, उत्तम कुमार दे, कुंदन झा व दुर्गेश चौधरी शामिल थे. इन सभी को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान अपने अध्यक्षीय संबोधन में एसकेएमयू के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो सिर्फ छात्र के बीच समस्या का समाधान ही नहीं करती बल्कि समाज को सही दिशा और दशा देने के लिए कार्य करती है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हिंदी दिवस के पूर्व संध्या पर हिंदी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन सराहनीय कार्य है जो आज के युवाओं में साहित्य एवं कविता के प्रति प्रेम और रुचि बढ़ायेगी. कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री धनंजय कुमार साह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज सोरेन, उपेंद्र कुमार, अमन कुमार, अभिषेक पाल, विवेक धर, मोहम्मद आसिफ, अमित कुमार, गायत्री कुमारी, प्रिया कुमारी, खुशबू तिवारी, मिलन कुमारी, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version