अंडर-17 में जमशेदपुर व में रांची जोन बना चैम्पियन
सीआइएससीइ रीजनल फुटबॉल टूर्नामेंट बिहार झारखंड संपन्न
दुमका. सीआइएससीइ द्वारा आयोजित बिहार झारखंड रीजनल फुटबॉल टूर्नामेंट शहर के कमारदुधानी स्थित जिलास्तरीय स्टेडियम में शनिवार को संपन्न हो गया. फाइनल के तीनों वर्ग के मुकाबले बेहद ही रोमांचक रहे. अंडर-17 का फाइनल मुकाबला जमशेदपुर जोन बनाम रांची जोन के मध्य खेला गया. स्कोर बराबर होने पर टाइब्रेकर में जमशेदपुर जोन ने 4-2 के स्कोर से मैच जीत कर चैंपियन बना. वहीं दूसरा फाइनल अंडर-19 ग्रुप का खेला गया. जमशेदपुर जोन बनाम रांची जोन के बीच हुए इस मुकाबले में रांची जोन ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 2-0 से मैच अपने नाम कर लिया. वहीं अंडर 14 का फाइनल मुकाबला देवघर जोन बनाम भागलपुर के बीच खेला गया, जिसमें एकतरफा खेल का परिचय देते हुए भागलपुर जोन 2-0 से गोल अपने नाम कर विनर ट्राॅफी पर कब्जा जमाया. विजयी तीनों जोन की टीम को कप देकर सम्मानित किया गया. मेजबान संत जोसेफ स्कूल दुमका के प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ दो दिवसीय रीजनल फुटबाल चैंपियनशिप के समापन की घोषणा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है