वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांगजनों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दे सरकार : विजय

गरीब परिवार का वाजिब हक-मेहनताना नहीं मिल रहा है. झारखंड का निर्माण जिस उद्देश्य से हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 8:34 PM

दुमका. झारखंड बीपीएल परिवार संघर्ष मोर्चा के बैनर जिला महामंत्री विजय कुमार दास के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर उपायुक्त को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिला महामंत्री विजय कुमार दास ने कहा कि बीपीएल व गरीब परिवार के साथ झारखंड सरकार सौतेलापन जैसा व्यवहार कर रही है. गरीब परिवार का वाजिब हक-मेहनताना नहीं मिल रहा है. झारखंड का निर्माण जिस उद्देश्य से हुआ था. वह पूरा होते नहीं दिख रहा है. बरसों से हटिया परिसर में निवास कर रहे हरिजन परिवार को बरसात के मौसम में भागने का काम सरकार कर रही है. पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए. इसके बाद हटाना चाहिए. श्री दास ने मांग पत्र में कहा कि मोटिया मजदूर को नये दर से मजदूरी दिलाने के लिए व्यवसायिक वर्ग के साथ प्रशासन बैठक करे व दर निर्धारित कराये व हटिया परिसर में विगत कई वर्षों से निवास कर रहे हरिजन परिवार के सदस्यों को पुनर्वासित कराने, नल-जल योजना के तहत छूटे हुए पंचायतों में सभी घर में पेयजल व्यवस्था करने, लॉटरी टिकट पर पूर्ण रूपेण पाबंदी लगाने, घरेलू कामगार को 50 रुपये प्रतिघंटा के हिसाब से मजदूरी देने, बीपीएल परिवार का बिजली बिल माफ करने, वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांगजनों को पेंशन प्रतिमाह तीन हजार रुपये देने, छूटे हुए लोगों को अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना का मुहैया कराने एवं नए सिरे से बीपीएल का सर्वे कराने की पहल जिला प्रशासन करें. मौके पर रेखा दास, सुशीला देवी, टूंपा देवी, विशाल यादव, राजा दास, निरंजन मंडल, मोहन बाउरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version