12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिकाओं के योग इवेंट में ललिता, स्नेहा और प्रिया का प्रदर्शन श्रेष्ठ

जिलास्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता, वॉलीबॉल का खिताब मसलिया के नाम विभिन्न आयु के बालक वर्ग में गणेश, श्रवण और अंकित ने योग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

दुमका. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के अंतर्गत पांचवें दिन सोमवार को दुमका के कमारदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम मैदान में 19 वर्ष से कम आयु के बालकों के लिए वॉलीबॉल तथा विभिन्न आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए योग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए आयोजित योग प्रतियोगिता में संताल आवासीय विद्यालय मसलिया के छात्र गणेश कुमार 48 अंक लेकर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरथर जरमुंडी के रोहित हेंब्रम 39 अंक लेकर, 17 वर्ष से कम उम्र के इसी प्रतियोगिता में संताल आवासीय विद्यालय मसलिया के छात्र श्रवण रजक 64 अंक लेकर तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय उपरसितुआ जामा के छात्र प्रवीण केवट ने क्रमशः गोल्ड तथा सिल्वर मेडल प्राप्त किया. 19 वर्ष से कम उम्र के बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय मसलिया के छात्र अंकित कुमार ने 34 अंक लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. योग के बालिका वर्ग में 14 वर्ष से कम उम्र के बालिकाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरथर जरमुंडी की छात्रा ललिता मरांडी ने 59 अंक प्राप्त कर तथा कस्तूरबा विद्यालय दुमका की छात्रा संजीता हेंब्रम ने 36 अंक लेकर, 17 वर्ष से कम उम्र के लिए आयोजित प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय मकरो दुमका की छात्रा स्नेहा कुमारी ने 42 अंक लेकर तथा प्लस टू उच्च विद्यालय सहारा जरमुंडी की छात्रा महाफूल मरांडी 39 अंक लेकर तथा 19 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिता में हाइस्कूल दलाही की छात्रा प्रिया गोराई 40 अंक लेकर और कस्तूरबा दुमका की छात्रा संजीता हेंब्रम 29 अंक लेकर क्रमशः गोल्ड तथा सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. 17 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के योगा टीम इवेंट में रेणुका कुमारी, मोनिका कुमारी, संजीत हेंब्रम, प्रिया गोराई तथा महाफुल मरांडी का चयन किया गया. 19 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मसलिया ने दो सीधे गेम में शिकारीपाड़ा को 02-00 से परास्त कर फाइनल का खिताब जीत लिया. इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मसलिया ने जरमुंडी को 02-00 से तथा शिकारीपाड़ा ने दुमका को 02-01 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया था. मैच में निर्णायक की भूमिका दाउद अली तथा अमित पाठक ने निभाई. आयोजन को सफल बनाने में झारखंड शिक्षा परियोजना के क्षेत्र प्रबंधक सूरज पाण्डेय, शिक्षक मदन कुमार, अमित कुमार, ज्ञानप्रकाश ठाकुर, पारस प्रणव, रेशु आनंद, मोइन अंसारी, नवनीत कुमार, कुलदीप सिंह,सुमन कुमार, दीपक कुमार मंडल, हितेश कुमार साह, उषा किरण मुर्मू, इंदू कुमारी सहित अन्य शारीरिक शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें