सुहागिनों ने हरितालिका तीज पर रखी निर्जला व्रत

पति के दीर्घायु, सुख-समृद्धि, उन्नति व यश की कामना की

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 12:08 AM

दुमका. हरितालिका व्रत तीज के अवसर पर उपराजधानी के विभिन्न मंदिराें में सुहागिनों ने पूजा अर्चना की तथा निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु, सुख-समृद्धि, उन्नति, प्रगति और यश की कामना भगवान से की. जानकारी के अनुसार मां पार्वती ने इस व्रत को शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए किया था. इस व्रत में भगवान शिव और मां पार्वती की उपासना व पूजन विधि-विधान से किया जाता है. अधिकांश सुहागिनों ने अपने-अपने घरों एवं व कई ने मंदिरों में विधि-विधान के साथ हरितालिका तीज व्रत की पूजा-अर्चना सोलह शृंगार के साथ तीज व्रत धर्म का पालन करते हुए पूरे भक्ति भाव के साथ की. इस पवित्र मौके पर सौभाग्यवती महिलाओं ने नये वस्त्र पहनकर, मेंहदी लगाकर, सोलह शृंगार कर पुरोहित द्वारा बताए शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और मां पार्वती की कथा सुनी. साथ ही हरितालिका तीज की कथा सुनकर पति के लंबी उम्र की कामना की. दुमका के धर्मस्थान, शिव पहाड़, शिव गोपाल मंदिर सहित अन्य शिवालयों में सुहागिनों की भीड़ रही. इधर, जामा प्रखंड मुख्यालय के अलावा चिकनियां, कैराबनी, महारो, बारापलासी, परगाडीह, भैरोपुर, कोलहड़िया आदि गांवों में शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने निर्जला तीज व्रत अपने पति के दीर्घायु जीवन के लिए रखा. इसी तरह नोनीहाट तथा आसपास के इलाकों में शुक्रवार को तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर नोनीहाट के पातालगंगा मंदिर, मठिया मंदिर में सुहागिन महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version