Loading election data...

भाजपा ने डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मनायी गयी 122वीं जयंती

तालझारी बाजार में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के फोटो पर पुष्प अर्पित करते

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:37 PM
an image

दुमका. भाजपा नगर इकाई द्वारा शनिवार को बासुकिनाथ नगर संयोजक राजेश कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122वीं जयंती मनायी. कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के फोटो में पुष्प अर्पित कर उनके विचार और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने देश की अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने देश मे दो प्रधान, दो संविधान दो निशान की पुरजोर मुखालफत करते हुए इसे समाप्त करने की मांग की थी. अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया तथा खुद को एक असाधारण विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी प्रतिष्ठित किया. मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष पूनम देवी, पप्पू सिंह, रमेश मिश्रा, नरेश पंडा, प्रदीप शाह, बालमुकुंद, श्याम दास, सुरेश बाउरी, रोहित शर्मा, बजरंग शाह, राजकिशोर मंडल, सोनू दत्ता आदि मौजूद थे. तालझारी बाजार जरमुंडी मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, पूर्व प्रमुख लखीनारायण दत्ता, सुबोध दत्ता, बालकृष्ण पांडे, उमाकांत मोदी, अर्जुन सिंह, रामकिशन शाह, सचिन राव, नवीन राव, रतन बिहारी प्रसाद, जयप्रकाश शर्मा, अशोक मोदी, यदुनाथ महतो, गिरधारी रामानी, रमेश मंडल, संतोष पंडित, प्रवीण पंडित एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. जबकि शिकारीपाड़ा प्रखंड के मलूटी में मंडल अध्यक्ष शुभाशीष चटर्जी के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. मौके पर जिला महामंत्री कामेश्वर गुप्ता, रूपेश मंडल, संतोष सोरेन, नरेंद्र प्रसाद गुप्ता,लालचंद पाल, निताई भंडारी, रधुनाथ दत्ता, सागर मोहन पांडे, प्रदीप सिंह, अजय मंडल, कार्तिक घोष, नव गोपाल घोष, अंजन दियासी, समीर साहा, मनोज नाग, दीपक मंडल, विधान दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version