लोकसभा चुनाव का मिले क्षतिपूर्ति अवकाश : गांधी

प्रोन्नति से संबंधित मामलों का हो निष्पादन

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:07 PM
an image

दुमका. प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ भवन में राष्ट्रीय उपसचिव श्याम किशोर सिंह गांधी की उपस्थिति में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रवीण टुडू ने की. बैठक में मुख्य रूप से प्रोन्नति, लोकसभा चुनाव 2024 के क्षतिपूर्ति अवकाश, हेल्थ एंड वेलनेस की क्षतिपूर्ति आदि पर चर्चा की गयी. श्री गांधी ने कहा कि विभागीय उपेक्षापूर्ण रवैया बताता है कि शिक्षकों के मौलिक अधिकार का हनन किया जा रहा है. उन्होंने एनजीओ को हटाने एवं सोशल ऑडिट के नाम पर शिक्षकों का शोषण बंद करने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने अवकाश तालिका राज्य से निर्गत कर उसे संताल परगना में लागू करना बंद कराने की भी मांग रखी. बैठक में मुख्य रूप से प्रधान सचिव टुनटुन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्याम बिहारी मौजूद रहे. रामगढ़ प्रखंड सचिव पद पर हेमंत कुमार साह को कार्यकारी सचिव पद पर नियुक्त किया गया. मौके पर फूलकुमारी, नंदलाल शाह ,समीर सुमन, राजकुमार शाह, राजेश कुमार, संजय पासवान, राजेश कुमार भगत,मनीष कुमार, सदानंद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version