इ-टिकट की अनाधिकृत खरीद-बिक्री के आरोप में मुकेश कम्युनिकेशन के संचालक पर कार्रवाई
छापेमारी टीम ने प्रतिष्ठान से ई-टिकट, एक लैपटाॅप, प्रिंटर समेत कई उपकरण जब्त किये
दुमका नगर. शहर के टाटा शोरूम के समीप स्थित मुकेश कम्युनिकेशन में शुक्रवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बलों ने छापेमारी कर रेलवे इ-टिकट की अनाधिकृत खरीद-बिक्री के आरोप में संचालक को राकेश भुवानिया को हिरासत में लिया. छापेमारी टीम ने प्रतिष्ठान से ई-टिकट, एक लैपटाॅप, प्रिंटर समेत कई उपकरण जब्त किये है. आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक शहर के टाटा शोरूम का रहने वाला है. वह मुकेश कम्युनिकेशन नामक प्रतिष्ठान का संचालक है. उन्होंने रेलवे टिकट रिजर्वेशन के लिए आइआरसीटीसी से एजेंट आइडी लिया है. आरोप है कि संचालक खुद के आइडी से इ-टिकट बनाकर बेचता था, जो नियम विरुद्ध है. बताया कि वरीय रेल अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ ने टीम गठित ने दुकान में छापेमारी की. उसे हिरासत में लेकर टिकट के साथ दुमका आरपीएफ थाना ले गयी. आरोपी के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शनिवार को मधुपुर रेलवे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है