Loading election data...

सेफ्टी सेमिनार में दुघर्टनाओं को रोकने पर हुई चर्चा

रेल संरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने व ड्यूटी के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 8:56 PM

दुमका. मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल के दिशा-निर्देश पर दुमका स्टेशन के ओआरएच हॉल में सहायक परिचालन प्रबंधक आसनसोल संजय सहाय की अध्यक्षता में संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन व शून्य दुर्घटना था. इस सेमिनार में लगभग 100 रेलवे कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसमें यातायात परिचालन, पीवी, सीएंडवैगन, टीआरडी, सिग्नल, परिचालन व लोको विभाग के कर्मी मौजूद थे. आयोजित संरक्षा सेमिनार में रेल परिचालन से जुड़े कार्मिकों को संरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने व ड्यूटी के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया. सेमिनार में संरक्षा, सुरक्षा व समय पालन, शंटिंग के दौरान बरती जानेवाली सावधानियां, सिग्नल का आदान प्रदान, आग से बचाव व अग्निशामक यंत्रों के उपयोग आदि पर चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक दुमका माधव चंद्र झा के अलावा जसीडीह, देवघर, बासुकिनाथ, करझौसा एवं हरलाटांड़ एवं जसीडीह के यातायात निरीक्षक शामिल हुए. अधिकारियों ने रेलवे परिचालन के संरक्षा नियमों पर विस्तार से चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version