नैक की बेहतर ग्रेडिंग के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करें आइक्यूएसी : खिरोधर

प्रीमियर कॉलेज होने के नाते नैक प्रत्यायन के लिए जो आवश्यक बन पड़ेगा, कदम उठाया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 12:11 AM

दुमका. एसपी कॉलेज दुमका में नैक प्रत्यायन साइकिल – 2 के आलोक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार से प्राप्त पत्र की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें प्राप्त पत्र के आलोक में आवश्यक विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में नैक के लिए आईक्यूएसी को विशेष निर्देश दिया गया कि वो आवश्यक कार्ययोजना बनाकर यथाशीघ्र लागू करें ताकि एसएसआर समय पर जमा कर कॉलेज को बेहतर ग्रेड दिलाया जा सके. इसी बीच कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि प्रीमियर कॉलेज होने के नाते नैक प्रत्यायन के लिए जो आवश्यक बन पड़ेगा, कदम उठाया जाएगा. ज्ञातव्य है कि कॉलेज का नैक एक्रेडिटेशन जनवरी 2017 में हुआ और बी ग्रेड प्राप्त हुआ है. अब कॉलेज को और भी बेहतर ग्रेड मिले इस बात पर चिंतन किया गया एवं गंभीर प्रयास करने पर जोर दिया गया. इस बैठक में रुसा कोऑर्डिनेटर डॉ शंभू कुमार सिंह, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ पूनम बिंझा, नैक कोऑर्डिनेटर डॉ विनोद कुमार शर्मा, नैक असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ अनिता चक्रवर्ती व डॉ कुमार पियूष विशेष रूप से आमंत्रित सदस्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version